Jabalpur News: नर्मदा के उमाघाट में रात ढ़ाई बजे चाकू से हमला कर युवक की हत्या

नर्मदा दर्शन के लिए देर लार्डगंज क्षेत्र से ग्वारीघाट के उमाघाट पहुंचे युवक पर अज्ञात लोगों ने चाकूओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

Jabalpur News: नर्मदा के उमाघाट में रात ढ़ाई बजे चाकू से हमला कर युवक की हत्या

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नर्मदा दर्शन के लिए देर लार्डगंज क्षेत्र से ग्वारीघाट के उमाघाट पहुंचे युवक पर अज्ञात लोगों ने चाकूओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए और घायल एक घंटे से अधिक मौके पर तड़पता रहा।

रात 3:30 बजे ग्वारीघाट पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस घायल को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने जांच करते हुए युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल में कराते हुए पुलिस ने हत्याकांड की विस्तृत जांच- पड़ताल शुरु कर दी है।

ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि लार्डगंज निवासी सुमित उर्फ सोनू तिवारी 35 साल ऑनलाइन सामग्री डिलेवर का कार्य करता है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सुमित देर रात ग्वारीघाट के उमाधाट पहुंचा था, जहां उसका किसी से विवाद हो गया। आरोपियों ने सुमित पर चाकू से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। 

परिजनों ने बताया कि सुमित का किसी से ऐसा कोई विवाद या झगड़ा नहीं था, जिसके लिए सुनियोजित हत्या करना पड़े। हत्या करने वाले फरार अज्ञात आरोपियों की M3 पतासाजी के लिए वारदात समय अनुसार ग्वारीघाट, उमाधाट और खारीघाट से बाहर मेन रोड पर निकलने वाले स्थान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=L3XMcMx8x9k