Jabalpur News: SDM कार्यालय का भृत्य को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा
Jabalpur News: Lokayukta caught SDM office employee taking bribe of Rs 1.5 lakh

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने एसडीएम कार्यालय के भृत्य को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरदबोचा। भृत्य के ट्रेप होने के बाद कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त में संग्राम सिंह तहसील शहपुरा भिटोनी जिला जबलपुर ने शिकायत की थी कि उसके रिश्तेदार की ग्राम खामदेही मेन रोड में एक एकड़ जमीन है जिस पर ग्राम के कृषकों द्वारा बासमती धान का भंडारण किया जाता है। 28 अक्टूबर 24 को तहसीलदार शहपुरा द्वारा मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया था।
एसडीएम कार्यालय शहपुरा से आवेदक को कारण बताओं नोटिस दिया गया था जिसके संबंध में आवेदक एसडीएम शहपुरा के भृत्य सुनील पटेल से मिला तो मामला रफा-दफा करवाने की एवज में 30,0000 की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायत सत्यापन उपरांत मंगलवार को भृत्य सुनील पटेल को 1,50,000/- रु. रिश्वत लेते हुए धनवंतरी नगर चौक जबलपुर में रंगे हाथ ट्रैप किया गया। एसडीएम शहपुरा भिटोनी जबलपुर के भृत्य आरोपित सुनील कुमार पटेल 39 वर्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।
ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे. निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा व अन्य सदस्य थे।