Jabalpur News: शराब के नशे में धुत्त चालक ने मचाया कोहराम, एक की मौत
Jabalpur News: Drunk driver creates ruckus, one dead
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कुंडम थानाक्षेत्र के बिलटुकरी चौराहे पास बीती शाम एक चार पहिया के चालक ने इतनी तेज रफ्तार से वाहन चलाया कि पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना में दो लोग वाहन की चपेट में आ गए,जिनमें से की एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है, जिसका मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है।