Jabalpur News: नेशनल हाईवे में प्रदूषण जांच वैन पर पेट्रोल डालकर बदमाशों ने लगाई आग

Jabalpur News: Miscreants poured petrol on pollution testing van and set it on fire on the National Highway.

Jabalpur News: नेशनल हाईवे में प्रदूषण जांच वैन पर पेट्रोल डालकर बदमाशों ने लगाई आग

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नेशनल हाईवे किसरोद टोल नाका के समीप खड़े ‘प्रदूषण जांच वाहन’ में अज्ञात नकाबपोश बदमाश पेट्रोल डाल आग लगाकर भाग गए। चंद मिनिट में ही वैन आग की लपटों से घिर गई और जलकर राख हो गई। हाईवे में वाहन में लगी आग की सूचना पर दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझाया। घटना दौरान सड़क पर कुछ देर रात जाम की स्थिति बन गई, जिसको बाद में टोल कर्मियों सहित पुलिस द्वारा बहाल कराया गया।

शहपुरा पुलिस ने बताया कि प्रदूषण जांच करने वाली वैन टोल नाका के पास प्रदूषण जांच करती है। प्रतिदिन की तरह पीयूसी वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 6496 टोल के पास खड़ी थी। जांच वैन में कार्य करने वाला सामने चाय पीने गया, उसी समय बाइक से अज्ञात नाकाबपोश लड़के आए और वैन में पेट्रोल छिड़क आग लगाकर भाग गए।
पेट्रोल से आग चंद सेकेंड में पूरी गाड़ी में फेल गई, वैन सीएनजी सेभरी हुई थी, जिससे आग तत्काल भड़क गई और गाड़ी पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। कर्मचारी ने बताया कि आग में 4 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।