Jabalpur News: बिलहरी में अमृत भोग मिष्ठान भंडार के संचालक पर हमला, सीसीटीवी फुटेज में दिखा हमलावर

Jabalpur News: Attack on operator of Amrit Bhog Sweet Store in Bilhari, attacker seen in CCTV footage

Jabalpur News: बिलहरी में अमृत भोग मिष्ठान भंडार के संचालक पर हमला, सीसीटीवी फुटेज में दिखा हमलावर

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोराबाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में अमृत भोग मिष्ठान भंडार के संचालक पिता-पुत्र पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें दुकान संचालक बुरी तरह घायल हो गए। इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज बताए जा रहे हैं।

मारपीट में घायल अमृत भोग मिष्ठान भंडार के संचालक संतोष गुप्ता ने बताया कि रात के समय उनका बेटा  दुकान में बैठा हुआ था। इसी दौरान समीप स्थित एक अन्य मिठाई दुकान संचालक का रिश्तेदार आया और पानी की बोतल खरीदी और मिठाई खाई।वही बिना रुपए दिए वह जाने लगा। इस पर जब उनसे रुपए की मांग की गई तो, वह गाली गलौच करने लगा और अपने साथियों को बुलाकर उनके बेटे साथ हाथ घुसो से मारपीट करने लगा।

आवाज सुनकर वे बीच बचाव करने आये तो हमलावर और उसके साथियों ने संतोष गुप्ता के ऊपर लोहे कड़े से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट पहुंची। तभी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर फरार हो गए। गोराबाजार ने संतोष गुप्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।