Rewa News: नायब तहसीलदार तहसील को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

Rewa News: Lokayukta caught Tehsil Naib Tehsildar taking bribe

Rewa News: नायब तहसीलदार तहसील को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

आर्य समय संवाददाता रीवा। जमीन का नामांतरण आदेश करने के एवज में आवेदक से रिश्वत मांगने वाले नायब तहसीलदार तहसील को लोकायुक्त रीवा की टीम ने शनिवार उसके शासकीय आवास से रंगे हाथों पकड़ा।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सरेहा पोस्ट मझौली जिला सीधी निवासी प्रवेश कुमार शुक्ला ने एक लिखित शिकायत लोकायुक्त अधीक्षक रीवा को दी थी। जिसमें बताया गया था कि नायब तहसीलदार तहसील मझौली बाल्मीक प्रसाद साकेत द्वारा जमीन का नामांतरण आदेश करने के लिए ₹50000 रिश्वत की मांग की गई है।

शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी  ने शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए  रिश्वत मांगे थे। जिसके बाद आज प्रभारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपी  को  शिकायतकर्ता से 25,000 रुपए रिश्वत  लेते हुए  ट्रैप किया गया है।

ट्रेपकर्ता अधिकारी जिया उल हक निरीक्षक, प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही की गई।