Jabalpur News: भाजपा पार्षद कविता रैकवार अयोग्य घोषित, कमिश्नर कोर्ट ने जारी किया आदेश

Jabalpur News: BJP councilor Kavita Raikwar disqualified, commissioner court issued order

Jabalpur News: भाजपा पार्षद कविता रैकवार अयोग्य घोषित, कमिश्नर कोर्ट ने जारी किया आदेश
फाइल फोटो

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने एक आदेश पारित करते हुए नगर निगम जबलपुर के वार्ड क्रमांक 24 (हनुमानताल) से पार्षद कविता रैकवार को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित सीट पर प्रतिनिधित्व की पात्र नहीं पाया है। लिहाजा नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 19(2) के तहत कविता रैकवार को आगामी 5 वर्षों तक पार्षद बनने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है।

इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 24 की सीट को रिक्त मानते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि नगर निगम जबलपुर के वार्ड क्रमांक 24 (हनुमानताल) की भाजपा पार्षद कविता रैकवार के जाति प्रमाण पत्र को लेकर कांग्रेस नेताओं ने एक शिकायत थी।

जिसमें प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया था। शिकायत की जांच उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा की गई, जिसमें प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया। समिति ने 10 नवंबर 2020 को जारी प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए कार्रवाई की सिफारिश की थी।