Jabalpur News: RDVV में पेश हुआ 13 करोड़ के घाटे का बजट, सेन्ट्रल लाॅ काॅलेज की सम्बद्धता खत्म
Jabalpur News: RDVV presented a deficit budget of Rs 13 crore, Central Law College's affiliation ended

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में शुक्रवार को कुलगुरु प्रो राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कार्य परिषद एवं कोर्ट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट पारित किया गया।
दावा किया जा रहा है कि विगत वर्ष 29 करोड़ रुपए के घाटे के बजट की भरपाई के लिए व्यय में बचत, कटौती करते हुए एवं आय को बढाते हुए 19 करोड़ रुपए की घाटे में कमी की अर्थात बचत की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित आय 87.35 करोड़, व्यय 101.06 करोड़ एवं 13.71 करोड़ घाटे के बजट को मंजूरी दी गई है।
इसमें 8 करोड़ रूपए का प्रावधान इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए भवन के लिए प्रावधान किया गया है। 13 करोड़ के घाटे को पूरा करने के लिए नये नये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने एवं फीस में वृद्धि के साथ साथ आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। कार्य परिषद की बैठक में सेन्ट्रल ला कालेज की सम्बद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
कर्मचारियों के समयमान वेतनमान स्वीकृत करने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में नवनियुक्त सदस्यो का स्वागत किया गया बैठक में श्री वेद प्रकाश तिवारी एवं डॉ छाया श्रीवास्तव, प्रो विशाल बन्ने, प्रो जे के मैत्रा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डा संतोष जाटव, वित्त नियंत्रक श्री सुरेश कतिया, कोष एवं लेखा के श्री पंकज पटेरिया, कुलसचिव डॉ आरके बघेल उपस्थित रहे। वहीं कार्य परिषद सदस्य प्रो विक्रमा प्रसाद पाण्डेय एवं डा अनिता धुर्वे गूगल मीट के माध्यम से आनलाइन जुड़े रहे।