Jabalpur News: 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो मासूमो की मौत, 1 घायल... ग्रामीणों मे आक्रोश

Jabalpur News: Two innocent people died and 1 injured after coming in contact with 11 KV power line... Villagers angry

Jabalpur News: 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो मासूमो की मौत, 1 घायल...  ग्रामीणों मे आक्रोश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पाटन के सुरैया गांव में आज शनिवार की सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। वहां 11 केवी केवी का तार टूटकर गिरा, जिसकी चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई वहीं एक अन्य झुलझ गया, जिसका उपचार जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और शवों को लेकर थाने पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा कुछ देर के लिए पाटन-शहपुरा मार्ग बंद करने की बात भी सामने आ रही है।

आक्रोश बढ़ता देख पुलिस और बिजली विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटा रहा। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सुरैया हार में रहने वाले सगे भाई-बहन चांदनी (12 वर्ष) , प्रशांत (10) और दिलीप आज भी रोजाना की तरह आज सुबह-सुबह गेहूं के खेत में कुछ काम कर रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि कुछ मवेशी खेत में घुस रहे हैं, जिन्हें भगाने के लिए तीनों खेत में घुसे , जहां पहले से टूटे पड़े 11 केवी की लाइन के तार में चपेट में आ गए और उन्हें जोरदार करंट लगा।

https://www.instagram.com/reel/DHfitZORNMH/?igsh=MThjbnh2cTkwcm8ydQ==

घटना में चांदनी और प्रशांत की मौके पर मौत हो गई और दिलीप बेसुध होकर गिर पड़ा, जिसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों सहित पूरा गांव मौके पर एकत्र हो गया। परिजनों ने जैसे ही अपने घर के बेटे और बेटी को मृत हालत में देख वे बिलख-बिलखकर रोने लगे और कुछ देर में ही बेसुध हो गए। ग्रामीणों में भी आक्रोश था लेकिन वे किसी तरह परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दिखे।