Jabalpur News: पेंट्रीकार की आलमारी में छुपा कर रखी गई थी 35 पेटी पानी की बोतलों को एसएमसी ने पकड़ा

ट्रेनों की पेंट्रीकार बोगी के माध्यम से सप्लाई की जा रही अन्य ब्रांड की पानी की बोतलों के बिक्री किये जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच मंगलवार को जबलपुर स्टेशन

Jabalpur News: पेंट्रीकार की आलमारी में छुपा कर रखी गई थी 35 पेटी पानी की बोतलों को एसएमसी ने पकड़ा
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। ट्रेनों की पेंट्रीकार बोगी के माध्यम से सप्लाई की जा रही अन्य ब्रांड की पानी की बोतलों के बिक्री किये जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच मंगलवार को जबलपुर स्टेशन पहुंची ट्रेन क्रमांक-12167 ट्रेन से 35 पेटी पानी की बोतलें पकड़ी गई। यह कार्रवाई जबलपुर स्टेशन के एसएमसी द्वारा की गई। बताया जाता है कि पेंट्रीकार मैनेजर द्वारा आलमारी के अंदर पानी की बोतलों को छिपा कर रखे हुये था।Ñ
आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस जा रही ट्रेन क्रमांक 12167 में पेंट्री मैनेजर द्वारा जुरिका कंपनी की लगभग 358 पानी की बोतलों को पेंट्रीकार की बोगी में बनी आलमारी में छिपा कर रखे हुए था।
बताया जाता है कि जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पर आकर रुकी तभी जबलपुर स्टेशन के एसएमसी द्वारा ट्रेन की पेंट्रीकार बोगी को चेक किया गया और पेंट्री मैनेजर से आलमारी का ताला खोलने के लिए कहा गया। मैनेजर द्वारा ताले की चाबी पास में न होने का बहाना बनाता रहा। इसी बीच एसएमसी ने ताला तुड़वाकर देखा तो दर्जनों पेटी अन्य ब्रांड की पानी की बोतलें रखी हुई थी,जिसे उतरवाकर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ थाना पहुंचा दिया गया। उल्लेखनीय है कि रेलवे में सिर्फ रेलनीर ब्रांंड की पानी की बोतलों के बिक्री की अनुमति रेल प्रशासन द्वारा दी गई। लेकिन कई पेंट्री ठेकेदार अन्य ब्रांड की पानी की बोतलों की बिक्री चोरी छिपे कर रहे हैं जिस पर एसएमसी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।