Jabalpur News: शराबी पिता करता था मां से मारपीट, नाबालिग बेटे ने हत्या कर लाश फेंक दी नाले में

Jabalpur News: Drunk father used to beat mother, minor son killed her and threw the body in the drain

Jabalpur News: शराबी पिता करता था मां से मारपीट, नाबालिग बेटे ने हत्या कर लाश फेंक दी नाले में

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। थाना गाढ़ोताल अंतर्गत हुई अंधी हत्या का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक द्वारा शराब पीकर अपनी के साथ गारपीट करने से परेशान होकर उसके 17 वर्षीय पुत्र ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिता की गला घोंट कर हत्या की थी। पुलिस ने 17 वर्षीय विधि विवादित्त बालक सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त गोटर सायकिल जब्त कर ली है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी ने बताया कि थाना माढ़ोताल में गत 10 अप्रैल को कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाले किनारे एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। घटना स्थल का निरीक्षण एवं प्राप्त पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध अपराध कमांक 249/25 घारा 103 (1), 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी हेतु मृतक के फोटोग्राफ भीडभाड़ वाले स्थानों पर चस्पा किए गए तथा आसपास फोटो दिखाते हुए पूछताछ की गयी एवं सभी थानों के गुम इंसान रजिस्टर से मिलान किया गया । 13 अप्रैल को गीता कोरी उग्र 45 वर्ष निवास ने मृतक की पहचान अपने पति सुंदरलाल कोरी उर्फ बल्लू कोरी उम्र 51 वर्ष के रूप में की।

इधर,गठित टीम द्वारा जब घटना स्थल के आसपास के सी सी टी व्ही फुटेज खंगाले गए तथा आसपास के लोगो से पूछताछ की गयी। तो ज्ञात हुआ कि 9 अप्रैल को रात लगभग 9 बजे ग्रीन सिटी में एक काले रंग की मोटर सायकिल में चार लोग मदर टेरेसा नगर की तरफ से आकर कचरा प्लांट की तरफ गए थे। मोटर सायकिल उदय चढ़ार चला रहा था, बीच में साहिल रैकवार, फिर चादर में लिपटा हुआ एक व्यक्ति तथा पीछे एक 16-17 वर्षीय किशोर बैठा था, जिनका आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।

संदेह के आधार पर उदय चढ़ार उग्र 19 वर्ष निवासी ग्राम औरिया कंटगी बायपास थाना माढ़ोताल एवं साहिल रैकवार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम औरिया सरकारी स्कूल के पास थाना माढ़ोताल तथा मृतक के 17 वर्षिय बेटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। तो विधि विवादित्त बालक ने बताया कि उसका पिता सुंदरलाल उर्फ बल्लू, कोरी शराब पीने का आदि था।

जो आए दिन शराब पीकर मां गीता कोरी के साथ मारपीट करता था। 9 अप्रैल को भी पिता के द्वारा गारपीट करने से परेशान होकर उराने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने की योजना बनायी। योजना के अनुसार अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर दोस्तो की मदद से मोटर सायकिल से ले जाकर शव को कचरा प्लांट के पीछे नाला के पास फेंक दिया।

 17 वर्षिय विधि विवादित बालक की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त गोटर सायकिल, चादर, कडा जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय भूमिका-अंधी हत्या का खुलासा करते हुये विधि विवादित बालक राहित आरोपी युवको को पकडने में थाना प्रगारी माढोताल श्री नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोते, उप निरीक्षक गनपत गराकोले, सहायक उप निरीक्षक बेनीराम उईके, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक शिवेन्द्र, आरक्षक शशि, सुरजीत, निकेश, राचिन, नरेन्द्र, प्रतीक, विनय, बलराम, दिलीप जोगी की सराहनीय भूमिका रही ।