Jabalpur News: निगमायुक्त ने अधिकारियों को चेताया, निगम की आय बढ़ाने पर ध्यान दें अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम द्वारा संभागवार निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार वसूली अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी समीक्षा प्रतिदिन स्वयं निगमायुक्त कर रहे हैं। आज भी निगमायुक्त अहिरवार के द्वारा राजस्व, स्वास्थ्य, जल, बाजार, कॉलोनी सेल एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निगम की आय बढ़ाने पर सभी लोग विशेष ध्यान दें और अपसी समन्वय के साथ एक दूसरे को सहयोग करते हुए टैक्स वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि ऐसा न करने पर आगे सभी संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने सम्पत्तिकर के साथ-साथ जलकर, दुकानों का किराया, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, संबंधी सुविधा शुल्क के साथ-साथ कॉलोनाईजरों से विकास शुल्क की राशि जमा कराने सभी संबंधितों को निर्देशित किया।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिनके द्वारा बकाया करों की राशि जमा करने में हीला हवाली की जाती है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जावे। समीक्षा बैठक में निगमायुक्त ने नगर निगम की आय बढ़ाने संबंधी सभी बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी तथा देखा गया कि अपेक्षा से बहुत कम आय अर्जित हो रही है जिसमें उन्होंने चिन्हित किया कि होर्डिंग्स शाखा, बाजार विभाग, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग से ट्रेड लायसेंस आदि से बहुत ही कम आय हो रही है।
जिसपर उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व अमले के साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि निगम की आय बढ़ाने की दिशा में जमीनी स्तर पर काम करें। उन्होंने संभाग स्तरीय सभी कार्यालयों से समन्वय बनाकर निगम की आय बढ़ाने की दिशा मे ंठोस प्रयास करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में अपर आयुक्त अरविन्द शाह, व्ही.एन. बाजपेय, प्रशांत गोटिया के साथ सभी संबंधित विभाग के विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।