Jabalpur News: प्राचीन शिव कल्याण मंदिर का ताला तोड़कर ‘भगवान’ सहित दान पेटी चोरी
Jabalpur News: Donation box along with 'Lord' stolen by breaking the lock of ancient Shiv Kalyan temple

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बीती रात शातिर चोरों की गैंग ने लार्डगंज थाना के पीछे वाली गली में स्थित ‘प्राचीन शिव कल्याण मंदिर’ कछियाना का ताला तोड़कर भगवान सहित दान पेटी की रकम चोरी कर ले गए। सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे पुजारी ने देखा कि मंदिर में रखे पीलत धातु के सभी भगवान गायब हैं, मंदिर परिसर में पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा है।
मंदिर में चोरी होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और समिति के पदाधिकारियों सहित आसपास के रहने वाले सैकड़ों लोग मंदिर पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची लार्डगंज पुलिस ने प्राथमिक जांच करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।
मंदिर के पुजारी नरेंद्र गौतम ने बताया कि बुधवार रात पूजा-आरती करने के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह मंदिर पहुंचे तो मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ पड़ा था। चोर मंदिर से पीलत धातु से निर्मित श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की मूर्ति, दुर्गा जी की प्रतिमा, गौरी गणेश, लड्डू-गोपाल के साथ डमरू, घंटी, भागवान की 3 थाली चोरी कर ले गए हैं।
चोरों ने मंदिर के अंदर रखी एक दान पेटी और दूसरी सांई दरबार के पास रखी दान पेटी का ताला तोड़कर चढोत्तरी में आई राशि चोरी कर ली है। दोनों पेटियों में अनुमानित 6 से 7 हजार रुपए की रकम रही होगी। बताया जाता है कि ताला तोड़ने के लिए चोर लोहे की रॉड और अन्य औजार लेकर आए थे। चोर रॉड सहित अन्य सामग्री मौके पर छोड़कर भागे हैं।
प्राचीन शिव कल्याण मंदिर में एक साल में यह तीसरी चोरी की बड़ी वारदात है। इसके पहले चोरों ने मंदिर को निशाना बनाकर बेशकीमती मूर्तियां और रु पए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मंदिर में हुई चोरी के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, लेकिन न तो चोर आज तक पकड़े गए न चोरी गई मूर्तियां मिलीं। मंदिर में लगातार हो रही चोरी को लेकर अब लोगों में आक्रोश है।
पुलिस की गश्त पर सवाल-
रात में नियमित रूप से पुलिस गश्त करती है, प्रभावी गश्त के बावजूद चोरी की वारदातें हो रही हैं। मंदिर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। देर रात तक मंदिर के आसपास लोगों का आना-जाना बना रहता है। सुबह 5 बजे पुजारी मंदिर पहुंच जाते हैं, रात 2 से तड़के 4 बजे के बीच चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।