Jabalpur News: भाजपा विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ थाना पहुंचे कार्यकर्ता
Jabalpur News: Activists reached police station against viral objectionable post on social media against BJP MLA.

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सोशल मीडिया में उत्तर पूर्व विधानसभा से विधायक अभिलाष पांडे के खिलाफ वायरल एक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
मंगलवार को उक्त मामले में मदन महल पुलिस थाना पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पोस्ट वायरल करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।इस मामले में सचिन गुप्ता ने बताया कि वे भाजपा के लगभग 10 वर्षों से पदाधिकारी हैं तथा वर्तमान नगर सह-संयोजक, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
27 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला कि एक समाचार पत्र भोपाल राजनीतिक डेस्क जो कि संदेहास्पद है और पतासाजी करने पर पता चला है कि इस प्रकार का कोई भी अखबार जनसम्पर्क विभाग में रजिस्टर्ड नहीं है। उक्त पेपर की कटिंग में उत्तर मध्य विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डे के बगल में मेरी पोस्ट लगाई गई है और मेरे खिलाफ अनर्गल, एवं आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।
समाचार पत्र में मुझे आरोपी बताया गया है। जबकि मुझे उक्त आरोप में दोषमुक्त कर दिया गया है। उक्त समाचार जो कि षड्यंत्रपूर्वक बनाया गया। प्रतीत होता है उसकी प्रति को असामाजिक तत्वों एवं विरोधी पार्टियों द्वारा सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है।
लिहाजा पुलिस से हमने मांग की है कि समाचार पत्र की सत्यता का पता लगाकर एवं जिन-जिन लोगों ने बिना तथ्यों को जाने तथा न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए विधि विरुद्ध षड़यंत्रपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से समाचार पत्र प्रकाशन को छापने से लेकर प्रसारण तक मुख्य भूमिका निभाकर मेरी छबि धूमिल की है उन सभी लोगों पर विधि अनुसार एफ.आई.आर दर्ज की जाए।