Jabalpur Railway News: 1 जुलाई से बढ़ेगा ट्रेनों का किराया, रेलवे ने जारी किया टैरिफ
Jabalpur Railway News: Train fares will increase from July 1, Railways has released tariff

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रेलवे ने एक जुलाई से किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे का कहना है कि किराया संरचनाओं को सुव्यवस्थित करने और यात्री सेवाओं की वित्तीय स्थिरता बढ़ाने के उद्देश्य से, रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से यात्री ट्रेन सेवाओं के मूल किराए को युक्तिसंगत बना दिया है। संशोधित किराए भारतीय रेलवे सम्मेलन संघ (आईआरसीए) द्वारा जारी अद्यतन यात्री किराया तालिका पर आधारित हैं।
रेलवे का दावा है कि उपनगरीय एकल यात्रा किराये और सीज़न टिकटों (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्गों के लिए) में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं द्वितीय श्रेणी ट्रेनों के लिए प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया जाएगा। रेलवे के मुताबिक 500 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 1501 से 2500 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपये की बढ़ोतरी 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
स्लीपर क्लास: 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी एवं प्रथम श्रेणी: 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी। मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए (गैर-एसी): द्वितीय श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि स्लीपर श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि प्रथम श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि एसी श्रेणी के लिए (मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें): एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3-इकोनॉमी, एसी 2-टियर, और एसी फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव क्लास/एग्जीक्यूटिव अनुभूति: 02 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।
संशोधित श्रेणी-वार किराया संरचना के अनुसार किराया संशोधन प्रमुख और विशेष ट्रेन सेवाओं जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाओं पर भी लागू होता है।