Jabalpur News: 25 दिन से खुले हैं बरगी बांध के गेट, 29 जुलाई को खोले थे 7 गेट

Jabalpur News: 25 दिन से खुले हैं बरगी बांध के गेट, 29 जुलाई को खोले थे 7 गेट

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर  जबलपुर की प्यास और जबलपुर से लगे अनेक जिलों की सिंचाई का बडे साधन रानी अवंती बाई सागर परियोजना बरगी बांध से आज 25 वें दिन तक गेट खोलकर लगातार अथाह जलराशि छोड़ी जा रही है। यह इस बार अब तक हुई अच्छी बारिश का नतीजा है कि 29 जुलाई को 7 गेट खोलकर जल निकासी का प्रबंध किया गया, तबसे लेकर आज तक इससे लगातार जलराशि छोड़ी जा रही है।

  बीच-बीच में गेटों की संख्या कम ज्यादा की गई, किंतु ये पूरी तरह से बंद नहीं किए गए। 5 अगस्त को सबसे ज्यादा 17 गेट 2.44 मीटर तक खोलकर सबसे अधिक 6027 क्यूमेक प्रति सेकण्ड पानी छोड़ा गया था, जिससे नर्मदा तटों में 15 से 17 फीट तक पानी बढ़ गया था। वर्तमान में 5 गेटों से 760 क्यूमेक प्रति सेकण्ड पानी छोड़ा जा रहा है।

कल बांध के कैचमेंट में हुई बारिश से पानी की आवक बढ़ जाने के बाद बांध प्रबंधन ने एक बार फिर गेटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। लिए गए निर्णय के अनुसार आज शाम इसके 4 गेट और खोले जाएंगे। इन्हें मिलाकर 9 गेटों से 1587 क्यूमेक प्रति सेकण्ड पानी छोड़ा जाएगा। इतनी जलराशि छोड़े जाने से नर्मदा तटों में 3 से 4 फीट पानी बढ़ने की संभावना है। पानी की आवक के मद्देनजर निचले क्षेत्रों एवं नर्मदा तटों से दूर रहने की मुनादी कराई जा रही है।

5अगस्त को 17 गेटों से छोड़ा सबसे ज्यादा पानी-

29 अगस्त को 7 गेट खोलने के बाद डैम में पानी की आवक के अनुसार समय-समय पर गेटों की संख्या कम ज्यादा की गई। गेटों की संख्या कम ज्यादा करने के साथ ही इनकी ऊंचाई भी कम ज्यादा की जाती रही। 25 दिनों के  अंतराल में सबसे ज्यादा पानी 5 अगस्त को छोड़ा गया। इस दिन 17 गेट 2.44 मीटर तक ऊपर उठाकर 6027 क्यूमेक प्रति सेकण्ड पानी छोड़ा गया था जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर 15 से 18 फीट तक बढ़ गया था।

नर्मदा तटों में अलर्ट-

आज शाम 9 गेटों से 1587 क्यूमेक प्रति सेकण्ड पानी छोड़े जाने से नर्मदा के जलस्तर में 3 से 4 फीट पानी बढ़ने की संभावना के मद्देनजर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सीएसपी बरगी, सीएसपी गोरखपुर, डीएसपी ग्रामीण और एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी बरगी, बरेला, ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट, चरगवां, शहपुरा, बेलखेड़ा थानों की पुलिस  को आमजनों को आगाह करने कहा है। जारी सूचना में कहा गया है कि बरगी डैम से वर्तमान में 5 गेटों से 760 क्यूमेक प्रति सेकण्ड पानी छोड़ा जा रहा है। आज 22 अगस्त की शाम 5 बजे डैम के 4 गेट और खोले जाएंगे। इस प्रकार खोले गए 9 गेटों से 1587 क्यूमेक प्रति सेकण्ड पानी प्रति सेकंड छोड़ा जाएगा, जिस कारण नर्मदा का जलस्तर 3-4फीट और उठ जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से घाट के किनारे बस्तियों और दुकानदारों को तटों से दूर रहने सतर्क करें।