Jabalpur News: मामा मैगी पाइंट में मिली प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट, पुलिस ने शुरू की जांच
Jabalpur News: Banned foreign cigarettes found in Mama Maggi Point, police started investigation

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। शहर में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ के विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खमरिया पुलिस ने मामा मैगी पाइंट में छापा मारते हुए प्रतिबंधित विदेशी सिगरटों को जप्त कर लिया है।
खमरिया थाना प्रभारी सरोज चौकसे ने बताया कि ऐसी लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि मामा मैगी सेंटर में विदेशी सिगरेट मिली है। सेंटर संचालक पवन यादव से पूछताछ की जा रही है कि आखिर ये विदेशी सिगरेट उसके पास कैसे और किसके माध्यम से पहुंची।
खबर से सम्बंधित वीडियो देखिए -