Jabalpur News: सदर के अतिक्रमण देख चौंके कलेक्टर-एसपी, खुली जमीनों से अतिक्रमण हटा पार्किंग विकसित करने के दिए निर्देश
Jabalpur News: Collector-SP shocked to see encroachment in Sadar, instructions given to remove encroachment from open lands and develop parking

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से कलेक्टर, एसपी,नगर निगम आयुक्त शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार की रात सदर बाजार के मुख्य मार्गो का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी अतिक्रमणों को देख चौंक गए। अधिकारियों ने देखा कि कहीं खुली जमीनों पर अतिक्रमण कर दुकाने लगी हुई है तो किसी ने सीढ़ी सड़क पर उतार रखी है। इतना ही नहीं सदर मेन रोड़ पर मलबे के ढ़ेर देख तो कलेक्टर हैरत में पड़ गए। उन्होने ने केंट बोर्ड के अधिकारियों से पूछा कि यह क्या है?, उन्होने ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे तमाम अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाए। वहीं कुछ ही दिनों में सदर मुख्य मार्ग की सफाई अभियान शुरू हो जाएगा।