Jabalpur News: NSUI कार्यकर्ताओं ने RDVV कुलगुरु का होम साइंस काॅलेज गेट पर रोका वाहन, काले झंडे दिखा मांगा इस्तीफा

Jabalpur News: NSUI workers stopped RDVV Vice Chancellor's vehicle at Home Science College gate, showed black flags and demanded resignation

Jabalpur News: NSUI कार्यकर्ताओं ने RDVV कुलगुरु का होम साइंस काॅलेज गेट पर रोका वाहन, काले झंडे दिखा मांगा इस्तीफा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा का रास्ता रोककर काले झंडे दिखाए। दरअसल, कुलगुरु प्रो.वर्मा शासकीय गृह विज्ञान (होम साइंस काॅलेज) महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ता उनके वाहन के सामने आ गये और नारेबाजी करने लगे।

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। पूरे परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। एनएसयूआई का आरोप है कि कुलगुरु पर विश्वविद्यालय की ही एक महिला अधिकारी से अभद्रता करने का गंभीर मामला विचाराधीन है, इसके बावजूद वे अपने पद पर बने हुए हैं।

छात्रों का कहना है कि इतने गंभीर आरोपों के बाद भी कुलगुरु इस्तीफा नहीं दे रहे, जो उनके हठधर्मिता और सत्ता के दुरुपयोग को दर्शाता है। यह प्रदेश के शैक्षिक जगत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी कुलगुरु पर इतने संगीन आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं, कुलगुरु की मूल प्राध्यापक पद पर नियुक्ति भी संदेह के घेरे में है। उन पर नियमों को ताक पर रखकर पद प्राप्त करने का आरोप है, और यह मामला अब उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

छात्रों ने इस अवैध नियुक्ति पर भी खुलकर विरोध जताया और मांग की कि कुलगुरु तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कुलगुरु को पद से नहीं हटाया गया, तो आंदोलन और भी उग्र होगा। विश्वविद्यालय की गरिमा को बचाने के लिए छात्रों ने प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की है। यह मामला पहले ही मध्यप्रदेश विधानसभा में गूंज चुका है, लेकिन अब छात्रों का धैर्य जवाब दे रहा है।

क्या कुलगुरु अपने पद पर बने रहेंगे या छात्र शक्ति का दबाव उनके इस्तीफे को मजबूर करेगा? जबलपुर के शैक्षिक गलियारों में यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है! इस दौरान एनएसयूआई के अनुज यादव , राहुल यादव ,प्रतीक गौतम, प्रतीक शुक्ला, अभिषेक पटेल सक्षम यादव , अभिषेक दहिया , हर्ष सनाथ,प्रिंस रजक, सपन नमलवार आदि उपस्थित रहे ।

देखिए वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/DIOdwd7hsOT/?igsh=bDM3ZnRhMWlra2hk