Jabalpur News: बिलहरी में सक्रिय चोर गिरोह ने अब भाजपा नेता की बहन को बनाया शिकार, लाखों का माल उड़ाया

Jabalpur News: The gang of thieves active in Bilhari has now targeted the sister of a BJP leader, stole goods worth lakhs

Jabalpur News: बिलहरी में सक्रिय चोर गिरोह ने अब भाजपा नेता की बहन को बनाया शिकार, लाखों का माल उड़ाया

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिलहरी की आवासीय काॅलोनियों में लगातार हो रही चोरियों से दहशत का माहौल निर्मित होता जा रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र में कोई संगठित गिरोह वारदातों को अंजाम दे रहा है।

उक्त गिरोह ने मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात बिलहरी के माॅडल टाउन क्षेत्र में भाजपा नेता बबलू खत्री की बहन उर्मिला धवन के घर का ताला तोड़फोड़ लाखों के जेवरात, नगदी व कीमती सामान पार कर दिए। बताया जाता है कि धवन परिवार के सदस्य लखनऊ गए हुए हैं। पड़ोसियों ने जब घर के ताले टूटे हुए देखे तो उन्हें सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची गोराबाजार थाना पुलिस ने पड़ताल शुरू की। इस बार भी चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर ने चोरी की लगातार हो रही वारदात को देखते हुए चिंता व्यक्त की। उन्होंने ने कहा कि बिलहरी के आवासीय काॅलोनी क्षेत्र में पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए। चोर बकायदा क्षेत्र में रैकी कर ऐसे घरों को निशाना बना रहे हैं, जहां रहने वाले किसी न किसी काम से बाहर गए हुए हो।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस ही गोराबाजार थाना अंतर्गत आने वाले बिलहरी नर्मदा नगर कालोनी में रहने वाले नितिन मलिक व उनके पड़ोस में रहने वाली किरण यादव के सूने घर का ताला भी तोड़ कर लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए थे। उक्त चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में चार चोर दिख रहे थे, चारों एक सी ड्रेस में नजर आ रहे थे और ग्लब्ज और मास्क लगाए हुए हैं।

देखिए वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DIOTJPeB88I/?igsh=MWJtZ2xkc2djbGlscQ==