Jabalpur News: कल बारिश का अनुमान, कलेक्टर ने किसानों से शनिवार और रविवार को उपार्जन केन्द्र नहीं आने की अपील
Jabalpur News: Forecast of rain tomorrow, Collector appeals to farmers not to come to procurement center on Saturday and Sunday

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जिले में कल शनिवार 28 दिसंबर को बारिश का अनुमान है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बारिश को दृष्टिगत रखते हुए किसानों से आग्रह किया है कि वे शनिवार और रविवार को उपार्जन केन्द्र पर धान लेकर नहीं पहुंचे।
जिन किसानों की धान उपार्जन केन्द्र पर रिजेक्शन की वजह से अपग्रेड करने के लिये अथवा तुलाई नहीं होने की वजह से पड़ी हुई है, वे उक्त धान की बारिश से सुरक्षा का उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि खुले में रखे हुए धान को गोदाम के अंदर शिफ़्ट करने अथवा बारिश से सुरक्षा के समस्त उपाय तत्काल सुनिश्चित करें।
साथ ही कहा कि लापरवाही के कारण धान भीगने अथवा ख़राब होने की घटना होती है तो यह माना जायेगा कि जानबूझकर कर नॉन एफएक्यू धान को खपाने के लिये यह लापरवाही की गई है। ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति ज़िम्मेदारी नियत कर कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक, जेएसओ को उपार्जन केन्द्र पर तत्काल पहुंचकर और माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।