Jabalpur News: नरसिंहपुर से जबलपुर आ रहा चावल से भरा ट्रक पाटन बार्डर पर लुटा
Jabalpur News: Truck full of rice coming from Narsinghpur to Jabalpur looted at Patan border
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। नरसिंहपुर जिले से चावल लेकर जबलपुर आ रहे चावल से भरे ट्रक को बीच रास्ते में लुटेरों ने लूट लिया। चालक-परिचालक ने पुलिस को बताया कि जंगल में घाट उतरते समय कुछ नकाबपोश लोगों ने वाहन रोककर चावल से भरी बोरियां उतार लीं। लुटेरों से बचकर किसी तरह वाहन लेकर भागे, तो घबराहट में ट्रक सड़क के नीचे उतरकर खाई में घुस गया। सड़क पर लूट की सूचना मिलते ही एसडीओपी पाटन लोकेश जाटव, थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।