स्टूडेंट से गैरहाजिर रहने का कारण पूछा तो महिला प्रिंसिपल से की मारपीट , धमकी देकर भागा

फरीदाबाद स्थित एक कॉलेज की प्रिंसिपल के साथ BSC थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने न केवल मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी कई दिनों से कॉलेज से गैर हाजिर था।

स्टूडेंट से गैरहाजिर रहने का कारण पूछा तो महिला प्रिंसिपल से की मारपीट , धमकी देकर भागा

हरियाणा: फरीदाबाद स्थित एक कॉलेज की प्रिंसिपल के साथ BSC थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने न केवल मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी कई दिनों से कॉलेज से गैर हाजिर था। प्रिंसिपल के कारण पूछने पर उसने वारदात को अंजाम दिया। भोपानी थाना पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से तमिलनाडु निवासी पद्यावती फिलहाल फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित RPS सवाना में रहती है। वह लिग्यांज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के गांव छांयसा निवासी पंकज कॉलेज में BSC थर्ड ईयर का स्टूडेंट है।

प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज की कक्षाएं 1 फरवरी से लगनी शुरू हो गई थी। आरोपी पंकज 1 से 12 फरवरी के बीच कॉलेज में नहीं आया। इसके बाद कॉलेज लौटा तो पंकज को बुलाकर गैर हाजिर रहने का कारण पूछा। पंकज ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

पहले उसके हाथों को पकड़ लिया और फिर धक्का देकर गिरा दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा। वारदात की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो आरोपी छात्र मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।