Jabalpur News: कैंट शहीद स्मारक चौक पर 72 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराया
Jabalpur News: 72 feet high national flag fluttered proudly at Cantt Shaheed Smarak Chowk

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आर्मी मुख्यालय मध्य भारत एरिया के गौरवपूर्ण 200 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 3 मई को जबलपुर कैंट क्षेत्र के शहीद स्मारक चौक पर एक भव्य राष्ट्रीय ध्वज अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सैन्य परंपराओं और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा और ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय गान गाया गया । ध्वज अनावरण समारोह में सैन्य अधिकारियों, जेसीओ,जवानों,उपस्थिति रहे।
अपने संबोधन में जनरल आफिसर कमांडिंग ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह ध्वज न केवल सेना की वीरता और शौर्य का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का भी प्रतिनिधित्व करता है।उन्होंने देश के प्रति सशस्त्र बलों की एकता, बलिदान और अटूट प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में ध्वज के महत्व पर जोर दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक खास तौर पर युवा पीड़ी को हमारे सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान और समर्पण को सदैव याद रखना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम अपनेजीवनमें किसी न किसी रूप में देश की सेवा में अपना योगदान करें। इस दौरान मेजर जनरल (रिटायर्ड) आशिम कोहली, सीईओ, फ्लैग फाउंडेशन आॅफ इंडिया भी उनके साथ उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में सैन्य अधिकारियों ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया को इस राष्ट्रीय ध्वज को जबलपुर कैंट क्षेत्र के नागरिकों को समर्पित करने के लिए धन्यवाद कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कैंट क्षेत्र के शहीद स्मारक के समुचित रख-रखाव के लिए कैंटोनमेंट बोर्ड और स्टेशन सेल के सभी कर्मचारियों की सराहना की। यह आयोजन न केवल सैन्य समुदाय के लिए गौरव का क्षण था, बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए भी एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DJOi1DCBwvG/?igsh=MTduc2RkaXdkNHMwZw==