Jabalpur News: रेलवे प्लेटफार्म में रखे पार्सल से कीमती कपड़े निकाल लें उड़ी महिलाएं , सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
Jabalpur News: Women took out valuable clothes from the parcel kept on the railway platform, the incident was captured in CCTV footage

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों में रखे पार्सल के सामानों की चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिंघाड़े के सीजन में सिंघाड़ा चोरी होने की दर्जनों शिकायतों से पार्सल का ठेकेदार पूर्व में परेशान हो चुका है और प्लेटफार्म पर रखी कपड़े की गठान से कपड़ा निकालकर चोरी कर लिये जाने का हाल ही में वायरल हुए वीडियो ने स्टेशन पर सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है।
स्टेशन सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्सल ठेकेदार कैलाश द्वारा मुम्बई से रेडीमेट कपड़े बुलवाए गए थे जो कि गठान के अंदर पैक होकर प्लेटफार्म पर रखे हुए थे। बताया जाता है कि गठानों को प्लेटफार्म से बाहर ले जाने के लिए जब ठेकेदार के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक गठान खुली हुई है और उसके अंदर रखे हुए कपड़े गायब हैं।
फिर क्या था इसकी सूचना सबसे पहले पार्सल अधीक्षक को दी गई और फिर प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी गई। रिकार्डिंग में साफ दिख रहा है कि कुछ महिलाएं कपड़े की गठान से माल निकाल रही हैं। फिलहाल में ठेकेदार की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज करते हुए और सीसीटीवी फुटेज देखकर इस घटना में संलिप्त महिलाओं की आरपीएफ द्वारा पतासाजी कर रही है।
चोरी गए कपड़े की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी जा रही है। पहले भी चोरी हो चुका है पार्सल प्लेटफार्म पर रखे हुए पार्सल के छोटे पैकेट्स को चोरी करने की शिकायतें पहले भी सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। बताया जाता है कि चंद महीनों पहले स्टेशन में एक गैंग सर्किय थी जो कि पार्सल के पैकेटोें को उठाकर सीधे ट्रेन में सवार हो जाते थे और अन्य स्टेशन पहुंच जाते थे। बाद मे आरपीएफ ने निगरानी तेज की जिसके चलते ऐसी घटनाओं पर रोक लग पाई।