Jabalpur News: नीलामी के पहले धान की बोरियां कर दी आग के हवाले, 1 हजार बोरियां खाक

Jabalpur News: Before the auction, sacks of paddy were set on fire, 1 thousand sacks burnt to ashes

Jabalpur News: नीलामी के पहले धान की बोरियां कर दी आग के हवाले, 1 हजार बोरियां खाक

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। कटंगी कुसली लुहारी गुरुजी वेयरहाउस के बाहर रखी धान की बोरियों में देररात आग से हड़कंप मच गया। वेयरहाउस के बाहर बाहर खुले में रखी सैकड़ों धान की बोरियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही कटंगी पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होने आग को कंट्रोल कर लिया पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को गुरुजी वेयरहाउस के बाहर रखी धान की बोरियों में आग लगाए जाने को लेकर अमृत कुमार प्यासी ने एक लिखित शिकायत दी हैं।

जिसके अवलोकन पर पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर 5 जून के रात करीबन 11 बजे गुरुजी वेयरहाउस के सामने परिसर में बोरियों में रखी हुई धान के चारों तरफ से आग लगाई गई है। जिससे कुल 5528 धान की बोरियों में से करीबन 1000 बोरियों में रखी धान जल कर नष्ट हो गई है‌। जिसकी कीमत करीबन 9,00,000 (नौ लाख) रुपये है। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 326 (च), 324 (5), बी. एन. एस. 2023 का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। 

गड़बड़ी के चलते दर्ज कराई गई थी एफआईआर -

 गुरुजी वेयर हाउस के बाहर सामने परिसर में 5 माह पूर्व से कटंगी सेवा सहकारी समिति केन्द्र क्र. 1 के समिति प्रबंधक सुनील साहू के द्वारा किसानों से खरीदी गई 5528 बोरियां धान खरीदी 23 जनवरी 2025 के बाद (खरीदी बंद होने के बाद) रखी गई थी। जिस संबंध में खाद्य विभाग कलेक्ट्रेट जिला जबलपुर के खाद्य अधिकारियों के द्वारा जांच की गई जांच उपरांत अनियमितताएं पाई जाने से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिस कारण से धान वेयर हाउस के अंदर न रखकर समिति के द्वारा वेयरहाउस के बाहर रखी गई।

 कलेक्टर के आदेश पर होनी थी नीलामी -

एक माह पूर्व कलेक्टर जिला जबलपुर के द्वारा समिति को निर्देश दिये थे कि वेयर हाउस के बाहर रखी हुई धान की नीलामी कराई जाये। जिसकी प्रक्रिया 5 जून को तहसीलदार पाटन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आभा शर्मा, कृष्णकुमार गर्ग समिति प्रबंधक के द्वारा धान की बोरियों की गिनती की गई‌ एवं पंचनामा तैयार किया गया था। बाद धान की सुरक्षा के लिए समिति के द्वारा अलग अलग रखी हुई धान की बोरियों को एक जगह एकत्रित किया गया व प्लास्टिक पन्नी की त्रिपाल से पूरी ढक दी गई थी।

 ग्रामीणों ने दी सूचना - वेयरहाउस की सुरक्षा के लिये रात्रि में एक चौकीदार मिलन वनवासी शहपुरा डिंडोरी का रह है। मैं अपने घर विजय नगर जबलपुर में था रात्रि करीबन 12 बजे मेरे पास शिवेन्द्र सिंह चंदे निवासी दोनी का फोन आया जो बताये कि उनके पिताजी सुरेन्द्र सिंह चंदेल वेयरहाउस के साम से कार से निकल रहे थे तभी उन्होंने देखा की वेयर हाउस के बाहर रखी हुई धान में आग लगी है।