Jabalpur News: अखिलेश मेबिन को लेकर जॉय स्कूल पहुंची पुलिस, दस्तावेज सहित कम्प्यूटर खंगाले

Jabalpur News: Police reached Joy School with Akhilesh Mabin, searched computers along with documents.

Jabalpur News: अखिलेश मेबिन को लेकर जॉय स्कूल पहुंची पुलिस, दस्तावेज सहित कम्प्यूटर खंगाले

आर्य समय संवाददता, जबलपुर। विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस वसूलने सहित अन्य अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार स्कूल एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अखिलेश मेबिन एवं सचिव अनुराग श्रीवास्तव को लेकर मंगलवार को विजय नगर पुलिस जॉय स्कूल पहुंची है।

दर्ज मामले की विस्तृत जांच के लिए स्कूल के आय-व्यय से संबंधित सभी दस्तावेज और कम्प्यूटर पुलिस की टीम खंगाल रही है। जांच दौरान पुलिस ने इस बात का ध्यान रखा कि स्कूल अध्यनरत विद्यार्थियों और टीचर को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि दर्ज प्रकरण में स्कूल फीस सहित खर्च के हिसाब को लेकर आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया जा रहा है। एजुकेशन संस्था द्वारा मनमाने तरीके से व्यय किया गया और उसकी प्रतिपूर्ति फीस बढ़ाकर की गई।

जांच अधिकारियों का मानना है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक दोनों संस्थाओं के वार्षिक आधिक्य की गणना में गड़बड़ी मिली है। वर्ष 2017-18 से 2022-23 के बीच जॉय एजुकेशन सोसायटी एवं जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा दान तथा विदेश भ्रमण जैसे व्ययों का रिकॉर्ड दुरूस्त नहीं है। 

स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन और सचिव अनुराग श्रीवास्तव पुलिस अधिकारियों के अधिकतर सवालों के जवाब में जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।