Jabalpur News: हिंदू-मुस्लिम विवाह आवेदन के बाद मचा बवाल, इधर हाईकोर्ट ने लड़की को भेजा नारी निकेतन
Jabalpur News: There was an uproar after the Hindu-Muslim marriage application, here the High Court sent the girl to Nari Niketan.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। इंदौर निवासी हिंदू परिवार की लड़की अंकिता राठौर और सिहोरा निवासी मुस्लिम परिवार के हसनैन की शादी के आवेदन के मामले में मंगलवार की सुबह सिहोरा में तूल पकड़ लिया। हिंदूवादी संगठन सहित सैकड़ों जनसामान्य ने सिहोरा बंद कराते हुए सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ लड़की को सुरक्षित वापस करने और शादी को रोकने की मांग पर अड़ा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन सिहोरा-खितौला में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इधर,हाईकोर्ट परिसर में भी सुबह गहमा-गहमी का माहौल रहा। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विवाह आवेदन करने वाली इंदौर की लड़की अंकिता और सिहोरा का लड़का हसनैन जस्टिस विशाल धगट की कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने ने कोर्ट में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी।मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग भी बंद करा दी थी। सुनवाई उपरांत कोर्ट ने सिहोरा के मुस्लिम परिवार को सुरक्षा प्रदान किए जाने के साथ इंदौर के युवती को 15 दिन नारी निकेतन में रखे जाने की आदेश दिया है।
दरअसल,बीजेपी विधायक टी. राजा ने शादी के आवेदन पर आपत्ति उठाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस शादी को रोकें। वरना लड़की फ्रिज में कटी हुई मिलेगी। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। वहीं शादी दिनांक से पहले मामले को मचता देख लड़की अंकिता ने सोशल मीडिया में अपने अधिकार, सुरक्षा एवं शादी से संबंधित वीडियो पोस्ट किया है।