Jabalpur News: एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने भाजपा विधायक अभिलाष पांडे पहुंचे थाना

Jabalpur News: BJP MLA Abhilash Pandey reached police station to register FIR against Ekta Kapoor.

Jabalpur News: एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने भाजपा विधायक अभिलाष पांडे पहुंचे थाना

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। मंगलवार को बेव सीरीज निर्माता एकता कपूर पर एफ.आई.आर. करने विधायक भाजपा नेता अभिलाष पांडे मदन महल पुलिस थाना पहुंचे।

विधायक पांडे का आरोप है कि बेव सीरीज निर्माता एकता कपूर द्वारा "गंदी बात" सीजन-6 ALT Balaji में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और नाबालिगों की अश्लीलता प्रदर्शित की गई है लिहाजा एफ.आई.आर. दर्ज होना आवश्यक है।

विधायक ने कहा कि गंदी बात वेब सीरीज में कई ऐसे दृश्य प्रदर्शित किये गए है, जो न केवल भारतीय संस्कृति और समाज के नैतिक मूल्यों का उल्लंघन करते है, बल्कि हमारे देश के कानूनों के तहत भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आते है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस ने बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड, कता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई के एमएचबी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295-ए, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 13 और 15 के तहत मामला दर्ज किया गया है।