Jabalpur News: पार्टी देने से मना किया तो घोंप दिया चाकू, आरोपी की तलाश में जुटी रांझी पुलिस

Jabalpur News: When he refused to throw a party, he stabbed him with a knife, Ranjhi police is searching for the accused.

Jabalpur News: पार्टी देने से मना किया तो घोंप दिया चाकू, आरोपी की तलाश में जुटी रांझी पुलिस

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। रांझी थानांतर्गत सेंट ग्रेबियल स्कूल के पास बदमाश प्रवृत्ति के एक युवक ने दूसरे युवक से पार्टी देने कहा और इंकार करने पर चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह चाकू लहराते हुए वहां से चला गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मानेगांव तालाब के पास रहने वाला मयंक सूर्यवंशी अपने दोस्त के साथ सेंट ग्रेबियल स्कूल के पास घूमने गया था।
उसी दौरान वहां क्षेत्र में रहने वाला राज बेन आया और मयंक से पार्टी देने या 500 रुपए देने की डिमांड करने लगा। इंकार करने पर राज ने अपने जेब से चाकू निकाला और मयंक की जांघ, हाथ, पैर में मार दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।