Jabalpur News: केंद्रीय मंत्री खटीक का दावा "बिहार में चुनाव तो हो चुका है", एनडीए बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है
आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के मंत्री वीरेन्द्र खटीक ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए मतदान से पहले ही बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव एक तरह से हो चुका है और एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है।
विरोधियों की खिल्ली उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिनके महागठबंधन के पास में एक दिन पहले तक टिकटों का फैसला नहीं कर पा रहे हैं, वे एनडीए को चुनौती देने की स्थिति में न कल थे न आज हैं। तेजस्वी को चेहरा बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास जो हैं, उसी को चेहरा बनाएंगे।
हमारे पास बहुत चेहरे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक जिनके परिवार चारा घोटाला में लिप्त थे। उन्हें बिहार की जनता बहुत अच्छी तरह से समझ चुकी है, देख चुकी है, पहचान चुकी है। इससे उलट एनडीए लंबे समय से काम कर रहा है।
हमारे काम और अनुभव को देखते हुए जनता ने हमें सत्ता पुन: सौंपने को लेकर अपना मनोबल बना लिया है। कांग्रेस को लेकर उनका कहना था कि वे प्रशिक्षण दे रहे हैं। अभी तो उनका तो संगठन ही नहीं है, पहले संगठन खड़ा करें, फिर प्रशिक्षण दें।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
शहर में मोहन भागवत के आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि देश के किसी भी भाग में उनके कार्यक्रम बनते हैं। उनको कोई निर्देशित नहीं कर सकता। देश के सबसे बड़े संगठन के प्रमुख होने के नाते उनके कहां कार्यक्रम होना हैं इसका निर्णय वे स्वयं तय करते हैं। महीनों पहले उनके कार्यक्रम तय होते हैं। आकस्मिक नहीं होते।