Jabalpur News: शातिर ने मजबूर महिला का एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिए हजारों
Jabalpur News: A vicious man forced a woman to withdraw thousands by changing her ATM card.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बीमार पति को साथ लेकर एटीएम से रकम निकालने पहुंची महिला का कार्ड बदलकर जालसाजी करने वाले ने खाते से 80 हजार रूपए आहरित कर लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद खाताधारक का पता चला कि किसी ने खाते से रूपए निकाल लिए है। खाताधारक पीड़ित की शिकायत पर विजयनगर थाना पुलिस अज्ञात के विरूद्ध धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की पड़ताल कर रही है।
विजय नगर थाना पहुंची कुसुम सिंह निवासी बाबा बर्फानी ग्रीन सिटी के पास लखेरा मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि पति नरेन्द्र सिंह राज गोंड पुरातत्व विभाग में भवरताल गार्डन के पास चौकीदारी करते हैं। बीते 3-4 माह से पति बीमार हैं, और चलने फिरने में असमर्थ हैं।
पति का बैंक खाता एसबीआई बैंक के तुलराम चौक ब्रांच में है। पति के इलाज के लिए रूपयों की आवश्यकता होने पर वह अपने पति को ऑटो में बैठाकर दोपहर लगभग 3:30 बजे एसबीआई चौक विजयनगर के एटीएम पहुंची थी।
रुपए निकालने का प्रयास किया पर रुपए नहीं निकले तो एटीएम में अंदर मौजूद एक लड़के ने एटीएम ले लिया और बातें करने लगा, कुछ देर बाद एटीएम वापस किया और चला गया। ऑटो में पति के पास वापस आई पति को बताया फिर ऑटो में बैठकर हम लोग मदनमहल एटीएम पहुंचे वहां भी पैसे नही निकले।
कुछ देर बाद पति का मोबाइल देखा तो कुल चार बार में 40 हजार रूपये निकलने का मैसेज दिखाई दिये तब बैंक में जाकर बैंक वालों को जानकारी दी फार्म भरकर टोल फ्री नम्बर पर फोन लगाकर एटीएम बंद कराया।पासबुक में इंट्री कराने गए तो पता चला कि पति के खाते से 41 हजार रूपये और निकल गए हैं। चिटिंगबाजी करने वाले ने कुल 81 हजार 713 रुपए निकाल लिए हैं।