Jabalpur News: वीआईपी लिखी कार में मिले नशे में धुत्त युवक -युवतियां, पुलिस के हत्थे चढ़े ही बताने लगे सीएम हाउस से कनेक्शन

Jabalpur News: Drunken young men and women found in a car written as VIP, as soon as they were caught by the police, they started telling about their connection with CM House.

Jabalpur News: वीआईपी लिखी कार में मिले नशे में धुत्त युवक -युवतियां, पुलिस के हत्थे चढ़े ही बताने लगे सीएम हाउस से कनेक्शन

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। वाहनों की चैकिंग के दौरान मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस ने CM हाउस का कर्मचारी बताकर रौब झाड़ रहे 2 युवकों को पकड़ा है, उनके साथ कार में दो युवतियां भी सवार थी।

युवकों ने कार क्रमांक CG10BL9475 में ब्लैक फिल्म और ऐसी लाइट रखी थी जिससे वाहन वीआईपी नजर आए। हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने इन्हें रोका, तो सभी शराब के नशे में धुत थे। 

एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। कैंट थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध कार क्रमांक CG10BL9475 को रोका गया। जिसमें युवक-युवतियां बैठे थे। कार में ब्लैक फिल्म, विशेष लाइट और एक खास नंबर प्लेट लगी हुई थी।

पूछताछ करने पर वे खुद को CM हाउस का कर्मचारी बताकर धौंस दिखा रहे थे और कार की तलाशी लेने पर शराब की बोतलें भी बरामद की गई।पड़ताल करने पर उनका दावा ग़लत पाया गया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें कैंट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।