Jabalpur News: गवाह को धमकाने तलवार लेकर पहुंचा हत्या का आरोपी, दुकान में की तोड़फोड़
Jabalpur News: Murder accused arrived with a sword to threaten the witness, vandalized the shop
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। पत्नी की हत्या के मामले में आरोपित कुछ दिन पहले पैरोल पर जेल से रिहा होकर तलवार लेकर गवाह को धमकाने गोराबाजार पहुंच गया। कियोस्क एवं ऑनलाइन की दुकान चलाने वाले विशाल बिरहा को जान से मारने की धमकी देते बदमाश को लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और मौके पर उसकी जमकर पिटाई करते हुए गोराबाजार पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
गोराबाजार पुलिस को शिकायत देते हुए विशाल बिरहा निवासी नई बस्ती कजरवारा ने बताया कि गोराबाजार में उसकी कियोस्क-ऑनलाइन की दुकान है। वह दुकान में तभी मामा का दमाद सोनू उर्फ संगम पारस आया जो, कुछ दिन पहले की जेल से छूटा है। सोनू उर्फ संगम पारस ने करीब 2 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।
पत्नी की हत्या के आरोप में सोनू उर्फ संगम पारस जेल चला गया था। मामा की बेटी की हत्या के मामले में गवाही बदलने को लेकर सोनू उर्फ संगम पारस धमकाने लगा, विरोध करने पर तलवार से हत्या करने की धमकी देने लगा। बचाव के लिए अवाज देने पर आसपास के दुकानदारों ने एकराय होकर सोनू उर्फ संगम पारस को पकड़ लिया।