Jabalpur News: कैंट में निर्माणाधीन मकान तोड़ने पहुंचा डीईओ का अमला, जेसीबी के सामने बैठे क्षेत्रीय लोग
Jabalpur News: DEO staff arrived to demolish under construction house in Cantt, regional people sitting in front of JCB

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। बुधवार को कैंट एपीएन स्कूल के समीप निर्माणाधीन एक मकान को तोड़ने पहुंचे डिफेंस इस्टेट आफिस (डीईओ) के अमले को क्षेत्रीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई रोकने के लिए क्षेत्रीय लोग जेसीबी मशीन के सामने धरने पर बैठ गए और डीईओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिसके चलते वहां काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा।
पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर अमरचंद बाबरिया ने बताया कि अजय कुमार नामक व्यक्ति जो कि उक्त स्थान पर बीते 40 वर्षों से रह रहे थे। मकान जर्जर हो जाने के चलते पूरा गिर गया था, लिहाजा उसी स्थान पर वे पुनः निर्माण कर रहे थे। लेकिन आज अचानक पहुंचे डीईओ के अमले ने उक्त मकान को तोड़ना शुरू कर दिया।
जिसका हम सभी विरोध कर रहे हैं। धरने पर बैठे पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर सुंदर अग्रवाल ने कहा कि गरीब परिवारों पर ही सैन्य प्रशासन की कार्रवाई की मार पड़ती है। जबकि बड़े बड़े निमार्ण कार्य पर उनकी नजर नहीं जाती है। इस मामले में हमने सांसद आशीष दुबे से भी शिकायत की है।