Jabalpur News: बेरोजगार युवाओं को भटका रहा रेलवे , 2019 निकाली भर्ती...मगर आज तक नहीं मिली ज्वाइनिंग
Jabalpur News: Railways is misleading unemployed youth, recruitment was announced in 2019...but joining has not been done till date

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। 2019 रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में सफल रहे युवा आज भी ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे हैं। सोमवार 10 मार्च को बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 के समीप स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय जा पहुंचे।
भर्ती कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को दस्तावेज दिखाते हुए ज्वाइनिंग दिये जाने की मांग करने लगे। वहीं कार्यालय में बैठे बाबुओं ने युवाओं के आक्रोश को देखते हुए अपने उच्चाधिकारियों से मोबाइल फोन पर चर्चा की, और समझाईश देते हुए कहा कि आप लोग रेलवे की साइट चेक करते रहिए उसी में जानकारी भेजी जाएगी। युवाओं का आरोप था कि चयन प्रक्रिया में सफल होने के बाद भी उन्हें क्यों भटकाया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2019 मेंं लेवल-1 की वेकेंसी निकाली थी। जिसमें 305 पोस्टों में भर्ती किया जाना था। लेकिन बाद में पदों की संख्या को घटाकर 225 कर दिया गया। बताया जाता है कि डब्ल्यूसीआर में पद पाने के लिए 92 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को पास आउट कर लिया था। सभी 92 परीक्षार्थियों का रिटर्न एग्जाम,डीबी, फिजिकल यहां तक कि मेडिकल भी हो चुका है। बावजूद इसके अभी तक नौकरी ज्वाइन करने के लिए कॉल लेटर नहीं आया है। जिससे युवा परीक्षा पास कर लेने के बावजूद भी डब्ल्यूसीआर में नौकरी पाने के लिए भटक रहे हैं। आज पीड़ितों ने यह ऐलान किया है कि यदि हम सभी को नौकरी नहीं मिलती है तो हम जल्द ही भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।