Jabalpur News: बिजली बिल वसूलने गए बिलहरी में पदस्थ लाइनमैन के साथ मारपीट
Jabalpur News: Lineman posted in Bilhari who went to collect electricity bill was beaten up

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। बकाया बिजली बिल की वसूली करने गए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी के साथ गालीगलोच, मारपीट करते हुए मोबाइल तोड़ दिया। शासकीय कार्य के दौरान हुई घटना के बाद पीड़ित ने गोराबाजार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने 296, 221, 132, 324(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना मे लिया है। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि पलाश राय निवासी कजरवारा रोड ने शिकायत में बताया कि वह मप्र.पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी बिलहरी मे लाइन मेन के पद पर कार्यरत हैं।
वह बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए ग्राम भीटा मुन्नी बाई पटैल के घर भीटा अपने साथी कर्मचारी ब्रजमोहन सिंह के साथ गया था। मुन्नीबाई पटैल को बिल भुगतान करने के कहा तो कुछ नहीं बोली, तभी मुन्नी बाई पटेल का लड़का विजय पटैल घर से निकला और गाली गलौज करने लगा। विजय ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए झूमाझपटी कर मारपीट करते हुए मोबाइल छीनकर फेंक दिया,जिससे मोबाइल की स्क्रीन टूट गई। हेल्पर कर्मचारी ब्रजमोहन सिंह बीच बचाव करने लगा तो ब्रजमोहन के साथ भी झूमाझपटी की गई।