Jabalpur News: तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे खड़े युवकों को मारी टक्कर
कटंगी थानांतर्गत खजरी तिराहा के पास तेज रफ्तार भाग रही कार ने चार युवकों को टक्कर मार दी।

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। कटंगी थानांतर्गत खजरी तिराहा के पास तेज रफ्तार भाग रही कार ने चार युवकों को टक्कर मार दी। घटना में तीनों को गंभीर चोटें आई , जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम हिनौतिया शहपुरा में रहने वाले रुपलाल बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रामदयाल बर्मन, धर्मेंद्र बर्मन, संजू,कोमल और शेख शहबाज मजदूरी करने खजरी गए थे। वहां जब तिराहे पर खड़े होकर वे लोग बस का इंतजार कर रहे थे, तभी कटंगी की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 1973 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रामदयाल, धर्मेंद्र, संजू और कोमल को टक्कर मार दी। घटना में चारों के हाथ-पैर, सिर में चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी है।