Jabalpur News: नगर निगम के गढ़ा जोन कार्यालय में आग लगने से खाक हुए दस्तावेज, कमिश्नर खुद पहुंची मौके पर
Jabalpur News: Documents destroyed due to fire in Garha zone office of Municipal Corporation, Commissioner herself reached the spot
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। सोमवार की देर रात गढ़ा बाजार स्थित नगर निगम जोन कार्यालय में भीषण आग लग गई। घटना उस समय की है जब ऑफिस बंद हो चुका था और सभी कर्मचारी अपने घर जा चुके थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही नगर निगम के अधिकारियों सहित फायर ब्रिगेड और गढ़ा थाना पुलिस को आग की जानकारी दी, जिसके बाद करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और जोन कार्यालय में लगी आग को बुझाने की कोशिश में जुट गई।
आग लगने की वजह अभी अज्ञात है लेकिन अचानक लगी आग में लाखों रुपए का नुकसान नगर निगम को हुआ है। नगर निगम के जोन कार्यालय में आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव सहित निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक रात करीब सवा 12 बजे नगर निगम के अधिकारियों सहित गढ़ा थाना पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि कार्यालय में भीषण आग लग गई है, जानकारी मिलते ही नगर निगम की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कार्यालय में लगी आग को बुझाने में जुट गई।
कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने जॉन कार्यालय में लगी आग पर काबू तो पा लिया लेकिन इस दौरान कार्यालय में रखे कई अहम दस्तावेज जलकर पूरी तरह से एक खाक हो गए। आग लगने की वजह क्या है अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने बताया कि रात को जैसे ही जानकारी लगी कि जॉन कार्यालय में आग लग गई है, तुरंत ही स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग की टीम मौके पर भेजी गई, लगातार कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया है। जॉन कार्यालय में आग कैसे लगी है इसके लिए एक टीम भी गठित की गई है जो कि पूरे मामले की जांच करेगी।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। गढ़ा जोन कार्यालय में जिस जगह आग लगी है, वहां आसपास घनी बस्ती है, लिहाजा रात को आग लगते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। जैसे-जैसे आग बढ़ रही थी, वैसे-वैसे लोगों में दहशत भी बढ़ रही थी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। बहरहाल नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है, जो की आग लगने की वजह की जानकारी जुटा रही है।