Jabalpur News: तिलवारा में ट्रक का टायर फटा, युवक की मौत
Jabalpur News: Truck tyre burst in Tilwara, young man died
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। तिलवारा थानांतर्गत पुल के पास टायर में हवा भरते वक्त हवा भरने वाला हादसे का शिकार हो गया, घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मूलत: बिहार का रहने वाला व्यास पटेल तिलवारा पुल के पास हवा-पंचर की दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था। आज सुबह करीब 10.30 बजे जब वह ट्रक के चके में हवा भर रहा था, तब उसी दौरान हवा के प्रेशर से टायर फट गया। हवा के प्रेशर से व्यास दूर जाकर गिरा और गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई।
लोग आसपास होटल-ढाबा और अन्य काम करने वाले लोगों ने बताया कि टायर फटने की इतनी तेज आवाज हुई थी कि लोगों को लगा कि कोई बहुत बड़ा धमाका हो गया हो गया हो। थोड़ी ही देर में आसपास के सभी लोग मौके पर पहुंच गए तो उन्हें पता चला कि टायर फटा है। लोगों और व्यास के परिजनों ने थोड़ी दूर जाकर देखा तो वह लहुलुहान और अचेत हालत में पड़ा था। कुछ लोगों ने 108 एंबूलेंस को कॉल किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यास करीब 20 साल पूर्व जब बहुत कम उम्र का था तब से ही तिलवारा पुल के पास हवा और पंचर का काम कर रहा है। शादी के बाद उसके बच्चे भी वहीं हुए और पूरा परिवार बहुत अधिक व्यवहारकुशल भी था। व्यास की मौत के बाद उसकी पत्नी और बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास रहने वाले लोग व्यास के परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पत्नी बेसुध हो चुकी है।