Jabalpur Crime News: टुकड़ों में मिली लाश, हाथ में ‘मंजू’ नाम का टैटू ...24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त

Jabalpur Crime News: Body found in pieces, tattoo of name 'Manju' on hand... could not be identified even after 24 hours

Jabalpur Crime News: टुकड़ों में मिली लाश, हाथ में ‘मंजू’ नाम का टैटू ...24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी के खाली भूखंड में मंगलवार शाम मिली लाश के मामले में 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अभी तक मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। लेकिन, शव के एक हाथ पर ‘मंजू’ परम नाम का टैटू बना हुआ है, जिसे आधार बनाकर पहचान की कोशिश की जा रही है।

पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या किसी और स्थान पर की गई है और पहचान छिपाने के लिए सिर काटकर लाश को बोरी में भरकर कृष्णा कॉलोनी में फेंक दिया गया। दरअसल, मंगलवार को शव के हाथ-पैर कटे हुए थे और शरीर के कई हिस्से गायब थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में तालाब के पास से तेज बदबू आने पर उन्होंने छतों से झांक कर देखा। इस दौरान एक युवक की क्षत-विक्षत लाश दिखाई दी। सूचना गोहलपुर पहुंची पुलिस ने शव के हिस्सों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है और इसे बेरहमी से काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंका गया है। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसकी उम्र और पहचान का अनुमान लगाना भी मुश्किल हो रहा है।