Jabalpur News: चायना चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार

Jabalpur News: चायना चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पर हनुमानताल पुलिस ने  2 चायना चाकू के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। हनुमानताल पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि हनुमानताल क्षेत्र के रहने वाले युवक चायना चाकू कमर में खौसकर घूम रहे हैं। क्राइम ब्रांच एवं हनुमानताल पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अहमद अली 20 साल निवासी 16 क्वार्टर हनुमानताल एवं नसीम अंसारी निवासी हनुमानताल को गिरफ्तार किया है। चाकू के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में एएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह, नीरज तिवारी, शेषनारायण राय, आरक्षक सादिक अली सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही है।

गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही हनुमानताल पुलिस ने आरबाज खान, छोटू उर्फ सोहरब एवं शहबाज उर्फ आबिद तीनों निवासी बड़ी मदार टेकरी को चाकूओं के साथ गिरफ्तार किया था। बदमाशों ने पूछताछ में बताया था कि वह पुष्कर मेला राजस्थान से 250 रूपए प्रति नग की दर से बटनदार चायना चाकू खरीदकर 500 से 1000 रुपए में बेचते थे। पुलिस ने आरोपी अरबाज से 6 बटनदार चायना चाकू, छोटू उर्फ सोहरब से 5 बटनदार चायना चाकू तथा शहबाज से 4 बटनदार चायना चाकू जप्त किए गए थे। इसी तरह अकरम अंसारी निवासी किलकारी गार्डन के पास हनुमानताल से एक देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस जप्त किए गए थे।