Jabalpur News: एजुकेशन लोन के लिए परेशान बीटेक के छात्र ट्रिपल आईटीडीएम हॉस्टल की छत से गिरा, मौत

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। यूपी जौनपुर बरपुर बलवरगंज से आकर जबलपुर स्थित ट्रिपल आईटीडीएम में करीब एक माह पहले दाखिला लेने वाले बीटेक के छात्र उत्कर्ष तिवारी मंगलवार दोपहर छात्रावास बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
छात्र हादसे का शिकार हुआ या फिर उसने आत्महत्या की, पुलिस इसकी जानकारी लगाने में जुटी है। हालांकि दृष्टया ऐसा बताया जा रहा है कि छात्र एजुकेशन लोन को लेकर परेशान था और संभवतः इसी के चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है।
इस संबंध में डुमना चौकी प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि बीटेक का छात्र उत्कर्ष तिवारी पिता चंद्रकुमार, उम्र 19 वर्ष निवासी यूपी जौनपुर बरपुर बलवरगंज ने ट्रिपल आईटीडीएम में करीब एक माह पहले ही दाखिला लिया था।
वह ट्रिपल आईटीडीएम परिसर के छात्रावास पाणिनी के चौथे मंजिल में रहता था। दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब छात्र के चौथी मंजिल से जमीन पर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के छात्र तत्काल मदद को दौड़े और उसे में एम्बुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया एवं छात्र किन परिस्थितियों में चौथी मंजिल से नीचे गिरा, इसकी जांच की जा रही है।