Jabalpur News: घर से भंडारे का अनाउंसमेंट करने गए सूरज की नाले में मिली लाश

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। घर से भंडारे की अनाउंसमेंट करने मंदिर जाना बोलकर निकले 52 वर्षीय हिस्ट्रीशिटर बदमाश सूरज चौधरी की लाश बुधवार की सुबह हनुमानताल थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप कब्रिस्तान रोड स्थित नाले में मिली। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
उपनिरीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि बाबा टोला निवासी निवासी सूरज चौधरी का शव आज सुबह मंडी मदर टेकरी के पास नाले में मिली है। इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि मंगलवार की रात सूरज घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकला था। वहीं कुछ क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सूरज नशे का आदी था। संभवतः कल भी नशे की हालत में वह हादसे का शिकार हो गया।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि नाले में लाश की शिनाख्त हिस्ट्रीशिटर बदमाश सूरज चौधरी के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया तो उसकी नशे की हालत में नाले से गिरने मौत होना माना जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के सामने आने के बाद ही मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।