Jabalpur News: नाबालिग का गर्भपात कराने वाले झोलाछाप डॉक्टर और दादी को भेजा जेल, दुष्कर्मी पिता पहले ही है सलाखों के अंदर

Jabalpur News: The quack doctor and grandmother who aborted the minor were sent to jail, the rapist father is already behind bars

Jabalpur News: नाबालिग का गर्भपात कराने वाले झोलाछाप डॉक्टर और दादी को भेजा जेल, दुष्कर्मी पिता पहले ही है सलाखों के अंदर

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गढ़ा थानान्तर्गत एक अत्यंत गंभीर चौंकाने देने बाला मामला सामने आया है। जहां एक झोलाछाप डाक्टर ने एक नाबालिग को गर्भपात की दवा देकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता के बयान के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो आरोपी झोलाछाप डॉक्टर और पीड़िता की दादी को जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि विगत दो माह पहले एक कलयुगी पिता ने अपनी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था पुलिस ने आरोपी पिता पर पासको एक्ट के तहत करवाई कर जेल भेज दिया था।

दो माह बीत जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि पिता के गलत काम करने के बाद में वह गर्भवती हो गई थी। तो उसकी दादी ने शहपुरा भिटौनी झंडाचौक स्थित बंगाली डॉ शेखर अधिकारी के पास लेकर गई थी। डॉक्टर ने पीड़िता को गर्भपात की दवा दी और गर्भपात कराया।

दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता ने जब पुलिस को बयान दिया तो पुलिस भी सुनकर सन्न रह गई और स्टेटमेंट के आधार पर पुलिस शहपुरा भिटोनी स्थित बंगाली डॉ शेखर अधिकारी की क्लिनिक पहुंची और डाक्टर से पूछताछ की गई तो हकीकत सामने आयी कि डॉक्टर ने नाबालिग को गर्भपात की दवा दी थी जिससे नाबालिग बच्ची का गर्भपात हुआ पुलिस ने आरोपी झोलाझाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं तहत मामला पंजीबद्व करते हु उसे जेल भेज दिया। साथ ही पीड़िता की दादी को भी गिरफ्तार कर उसे भी पंजीबद्व कर जेल भेज दिया है।