Jabalpur News: जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री से वेंडर ने की मारपीट, वीडियो वायरल हुआ...मामला रेलमंत्री तक पहुंचा

Jabalpur News: Vendor beats up a passenger of Jabalpur-Somnath Express train, video goes viral...the matter reaches the Railway Minister

Jabalpur News: जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री से वेंडर ने की मारपीट, वीडियो वायरल हुआ...मामला रेलमंत्री तक पहुंचा

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। ट्रेन के साइड पेंट्रीकार सिस्टम के तहत चलती हुई ट्रेन में खाना सप्लाई का आर्डर लेने वाले वेंडर के खिलाफ एक यात्री द्वारा रेल मंत्री के ट्वीटर अकाउंट पर शिकायत करना उसके लिए भारी पड़ गया। वेंडरों के ग्रुप ने बोगी में धावा बोल दिया और यात्री के साथ जमकर मारपीट कर दी।

बताया जाता है कि यात्री ने रेलमंत्री को खाने की घटिया गुणवत्ता व निर्धारित कीमत से अधिक पैसा लिये जाने की शिकायत कर दी थी जो कि वेंडर को नागवार गुजरी। मामला दरअसल ट्रेन क्रमांक 11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस का था।

यात्री द्वारा आॅन लाइन खाने एवं पानी का आर्डर दिया था, वेंडर ने यात्री की सीट पर खाना व पानी की बोतल पहुंचाई थी लेकिन यात्री का कहना था कि खाना घटिया है और मंहगा भी है। 

इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और मामला रेलमंत्री तक शिकायत के रूप में पहुुंच गया। फिर क्या था शिकायत से गुस्साए वेंडर ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया और यात्री के साथ मारपीट कर दी।

रतलाम और वड़ोदरा रेल मंडल के बीच हुई मारपीट की घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इधर पश्चिम मध्य रेलवे और आईआरसीटीसी ने वेंडर के ऊपर कार्रवाई के लिए वड़ोदरा रेल मंडल को पत्र लिखा है।