Jabalpur News: गोहलपुर दरहाई मस्जिद के पास बंद कमरे में मिली मां-बेटी की लाश, मोबाइल से खुलेगा का मौत का राज

आर्य समय संवाददादाता, जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र की दरहाई मस्जिद के पास रहने वाली 68 वर्षीय श्यामा बाई साहू और उनकी 44 साल की बेटी की लाश घर में मिली है। सुबह एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटी की लाश को फांसी के फंदे से निकाला है। पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस हर एगंल में प्रकरण की जांच करते हुए घर गायब बेटा अजय की पतासाजी कर रही है।
मां श्यामा बाई और बेटी शिखा साहू की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची रिश्ते की देवरानी कविता साहू ने पुलिस को बताया कि करीब 10 दिन पहले वह जेठानी श्यामा बाई से मिलने घर आई थी। जेठानी ने बताया कि बेटा अजय एकाएक घर छोड़कर कहीं चला गया है। कुछ दिन पहले शिखा ने परिवार के एक वाट्सएप गु्रप में प्रापर्टी संबंधी विवाद से बहुत परेशानी होने का मैसेज दिया था। मैसेज में सुसाइड करने जैसी बात का उल्लेख भी किया गया है।
जेठानी या भतीजे अजय का प्रापर्टी को लेकर किससे विवाद चल रहा था, इसकी जानकारी नहीं है। दोहरी मौत की जांच करने पहुंची पुलिस को अशांका है कि श्यामा साहू ने संभवत: जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या की है। पुलिस को फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कमरे की पुन: जांच-पड़ताल कराई जा रही है। पुलिस ने शिखा व श्यामा का मोबाइल जप्त कर लिया है। पुलिस सहित करीबी रिश्तेदारों को भरोसा है कि मां-बेटी ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी समूचित जानकारी मोबाइल से ही मिलेगी।
बताया जाता है कि सुबह पुलिस ने जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। कमरे से बाहर तक दोनों लाश लाने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। दोनों शव फिलहाल मेडिकल में रखे गए हैं। पुलिस मोबाइल नंबर सहित रिश्तेदारों से संपर्क करते हुए घर से गायब हुए अजय साहू का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
प्रतिक्षा मार्को टीआई गोहलपुर ने बताया कि मां-बेटी का शव उनके घर में मिला है। मां की लाश पलंग में और बेटी की लाश फांसी में फंदे में लटकी हुई मिली है। मृत्यु कैसे हुई है, उसकी जांच चल रही है। प्राथमिक पूछताछ में प्रापर्टी को लेकर कुछ विवाद होने की बात सामने आई है। 2 मोबाइल जप्त किए गए हैं, उसकी संपूर्ण सर्चिंग कराई जा रही है।