Jabalpur News: फिर बढ़ी डेट, दमोह नाका चौक से वाहनों का आवागमन अब 15 जुलाई तक बंद रहेगा
Jabalpur News: Date extended again, vehicular traffic from Damoh Naka Chowk will now remain closed till July 15

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। दमोह नाका चौक से वाहनों के आवागमन की पर रोक की अवधि एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। फ्लाईओवर के नीचे का यह मार्ग अब 15 जुलाई तक वाहनों के आवागमन के लिये बंद रहेगा। ऐसा यहां सड़क और नाली निर्माण के शेष बचे कार्य को पूरा करने के लिये किया जा रहा है। इस मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को पूर्व के अनुसार डायवर्टेड रूट से गुजरना होगा।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया दमोह नाका चौक पर सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य वर्षा के कारण बाधित हुआ है और शेष बचे कार्य को पूरा करने इस मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिये अब 15 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। कार्यपालन यंत्री श्री सिंह ने बताया कि दमोह नाका चौक को आवागमन के लिये बंद किये जाने की अवधि बढ़ाये जाने से इस मार्ग पर यातायात का डायवर्सन पूर्व के अनुसार ही रहेगा। उन्होंने बताया कि आधारताल से दमोह नाका की तरफ आने वाहन मेट्रो बस, हैवी व्हीकल, कार, ऑटो रिक्शा और ई- रिक्शा आदि को गोहलपुर थाने से अमखेरा रोड से खजरी बायपास मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जबकि दो पहिया वाहन शांति नगर चौक से दाहिने और डायवर्ट होते हुए पाटन मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी प्रकार रानीताल चौक से दमोह नाका की ओर आने वाले ट्रैफिक मेट्रो बस, हैवी व्हीकल, कार, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा आदि को बल्देवबाग चौक से एम आर-4 रोड की तरफ बाएं ओर मार्ग डायवर्ट रहेगा। इस मार्ग पर आने वाले दो पहिया वाहनों के लिये गोपाल आर्केड पिलर नम्बर 33 से बाईं ओर के मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। पाटन एवं आईएसबीटी चौक से दमोह नाका की तरफ आने वाले वाहन मेट्रो बस, हैवी व्हीकल, कार, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि को आईएसबीटी से खजरी बायपास होते हुये अमखेरा रोड की ओर डायवर्सन रूट पर चल सकेंगे तथा इस मार्ग पर आने वाले दो पहिया वाहन मेट्रो हॉस्पिटल की बायीं ओर के डायवर्टेड रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे।