Jabalpur News: ट्रांसपोर्ट नगर में चला बुलडोजर, अघोरी बाबा मंदिर को लेकर निकला बीच का रास्ता
Jabalpur News: Bulldozer ran in Transport Nagar, a middle path emerged regarding Aghori Baba temple

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज बुधवार की सुबह-सुबह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शासकीय भूमि पर तन रहे भवन पर बुल्डोजर चला दिया गया। यह मामला पिछले सात वर्षों से लंबित था, जिसमें हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी कुछ अतिक्रमण काबिज थे और आवंटन के बाद भी अलॉटी उस पर कब्जा नहीं ले पा रहे थे। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कल तल्ख लहजे में कहा कि 10 दिन के अंदर यदि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई तो अगली सुनवाई में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोर्ट की फटकार के बाद आज सुबह करीब 8 बजे जिला, नगर निगम और पुलिस प्रशासन का अमला मौके पूरे दल-बल के साथ पहुंचा और निर्माण पर बुल्डोजर चला दिया गया। जिस प्लॉट पर कब्जा किया गया था वह नगर निगम के स्वामित्व का था और उसे ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ समिति के नाम पर अलॉट किया गया था लेकिन वहां किसी दूसरे व्यक्ति ने उस पर कब्जा किया और फिर बिल्डिंग तानने लगा। जिसके बाद समिति ने याचिका लगाकर कोर्ट की शरण ली।
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रशासन को निर्देश देते हुए उक्त भूमि पर कब्जा लेकर अलॉटी को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि अघोरी बाबा मंदिर परिसर में भी कल नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण के दायरे में लिया जा रहा था। उस नोटिस को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और आज सुबह जैसे ही अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा, विरोध शुरु हो गया। जिसके बाद याचिकाकर्ता ने प्रशासन को पत्र देकर स्पष्ट किया कि उन्हें मंदिर परिसर से कोई आपत्ति नहीं है, जिससे टकराव टल गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम गोहलपुर, सीएसपी रीतेश कुमार शिव, अतिक्रमण प्रभारी मनीष तड़से सहित अन्य मौजूद थे।