Jabalpur News: पुणे से कुंभ जा रहा पटेल परिवार बरगी के कलादेही में हुआ सड़क हादसे का शिकार, 2 महिलाओं सहित 3 की मौत
Jabalpur News: Patel family going from Pune to Kumbh became victim of road accident in Kaladehi, Bargi, 3 including 2 women died.

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। महाराष्ट्र के पुणे से कुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहा पटेल परिवार जबलपुर - बरगी के कलादेही में सड़क हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में इनोवा में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से हुआ घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक नरेश पटेल पिता रावजी भाई पटेल उम्र करीबन 50 वर्ष, नीरू पटेल पति नरेश पटेल उम्र 48 वर्ष, विनोद पटेल पिता नारायण पटेल उम् 50 वर्ष , शिल्पा पटेल पति विनोद पटेल उम्र करीबन 47 वर्ष सभी निवासी पूणे महाराष्ट्र स्वंय के चार पहिया वाहन (इनोवा क्रिस्टा) MH14KF5200 से पुणे महाराष्ट्र से कुंभ मेला प्रयागराज जा रहे थे। शाम करीबन 4.30 बजे के आसपास जैसे ही कालादेही पुलिया के पास पहुंचे तो उसी समय इनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर रोड किनारे पलट गई।
हादसे की सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेमा, थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तथा क्रेन एवं एंबलेंश बुलाकर तत्कालकार के अंदर फंसे घायलो को कार से बाहर निकलवाकर एनएचएआई 1033 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल पहुंचा गया। जहा पर डाक्टर द्वारा चेक करने पर नीरू पटेल, विनोद पटेल, शिल्पा पटेल को मृत घोषित कर दिया गया है तथा नरेश पटेल का मेडिकल कालेज जबलपुर से जामदार अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।